वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस कई राज्यों की खाक छान रही है. लेकिन उसका कोई भी पुख्ता सुराग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. हालांकि पटियाला से उसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. फुटेज में एक महिला भी नजर आई थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल को शरण देने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार अमृतपाल और उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह 19 मार्च को पटियाला के हरगोबिंद नगर में बलबीर कौर के आवास पर रुके थे. पुलिस ने कहा कि कौर ने अमृतपाल और पापलप्रीत को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद रवाना होने से पहले पांच से छह घंटे तक आश्रय दिया था.
सीसीटीवी में दिखा था अमृतपाल
पटियाला से अमृतपाल की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी. इसमें अमृतपाल जैकेट पहने मोबाइल फोन पर बात करते दिख रहा था. फुटेज में 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख एक बैग पकड़े हुए देखाई दे रहा है. फुटेज में पापलप्रीत को भी देखा गया था. उसी जगह एक दूसरी फुटेज में अमृतपाल एक चश्मा पहने और सड़क पर चलते हुए फोन पर बात करते देखा गया था.
बलबीर से पहले इनकी हुई गिरफ्तारी
अमृतपाल को पनाह देने के आरोप में बलबीर कौर गिरफ्तार होने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले बलजीत कौर नाम की एक महिला को अमृतपाल और पिप्पलप्रीत को शाहाबाद स्थित उसके घर में शरण देने के आरोप में पकड़ा गया था.अमृतपाल के साथी तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को शरण देने के आरोप में खन्ना पुलिस ने शनिवार को बलवंत सिंह नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस उपाधीक्षक (पायल) हरसिमरत सिंह ने कहा कि खोली खुर्द गांव निवासी सिंह बलवंत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 212 (अपराधी को शरण देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अमृतपाल के निजी सुरक्षा का हिस्सा रहे गिल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था. उसे 27 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामले में एक शख्स अमरीक सिंह और उसकी पत्नी परमजीत कौर को हिरासत में लिया और उन्हें पंजाब पुलिस को सौंप दिया. शहर के बाहरी इलाके में आरएस पुरा के रहने वाले दंपति के कथित तौर पर पप्पलप्रीत सिंह के साथ संबंध हैं, जिसे खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह का मेन हैंडलर कहा जाता है.
ये भी देखें