पंजाब के तरन तारन में एक पाखंडी बाबा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप किया. मामला सामने आने पर बाबा ने महिला के पैरों पर अपनी पगड़ी रखकर माफी मांगी. इसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पाखंडी बाबा कुलवंत सिंह उर्फ कांता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी एक बेटी है और कोई बेटा नहीं है. उसे बेटा चाहिए था. गांव की सीतो माह झुग्गियों में रहने वाले बाबा कुलवंत सिंह ने उसे झांसा दिया और कहा कि वह अपनी अलौकिक शक्तियों से उसे बेटा दिला सकता है. इसके बाद कुलवंत सिंह ने उसे और उसके पति को अपने घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई.
ये भी पढ़ें- 'द्रौपदी के चीर हरण की याद दिला दी', तरनतारन में महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी
इसके बाद उसने पति से कहा कि उसे रात को घर जाकर नहाना होगा. फिर दोनों घर चले गए. रात करीब 9 बजे बाबा कुलवंत सिंह उसके घर आया और उसे एक जगह ले गया, जहां उसने पहले खुद और और फिर अपने दो साथियों को बुलाकर बलात्कार किया. इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंची और अपने पति को पूरी घटना बताई.
मामले में SP ने कही ये बात
तरन तारन के एसपी अजय राज सिंह ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी बाबा कुलवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपी कुलवंत सिंह फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.