scorecardresearch
 

डंकी रूट से अमेरिका जा रहे पंजाब के युवक की मौत, ट्रैवल एजेंट ने USA भेजने के लिए वसूले थे 36 लाख

डंकी रूट से अमेरिका जा रहे पंजाब के एक युवक की रास्ते में हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रैवल एजेंटों ने युवक को अमेरिका भेजने के लिए युवक और उसके परिवार से 36 लाख रुपये वसूले थे. 

Advertisement
X
गुरप्रीत. (फाइल फोटो)
गुरप्रीत. (फाइल फोटो)

अमृतसर स्थित अजनाला के रमदास में रहने वाले युवक की विदेश जाते वक्त रास्ते में हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई. आरोप है कि ट्रैवल एजेंट युवक को डंकी रूट से अमेरिका भेज रहा था. ट्रैवल एजेंटों ने युवक को अमेरिका भेजने के लिए युवक और उसके परिवार से 36 लाख रुपये वसूले थे. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान 33 वर्षीय गुरप्रीत निवासी रमदास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रैवल एजेंट गुरप्रीत को डंकी रूट से अमेरिका भेज रहा था. इसी दौरान ग्वाटेमाला मैक्सिको के पास गुरप्रीत दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.

हाल ही 104 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसरर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था. निर्वासित लोगों में पंजाब के 30, हरियाणा के 33, गुजरात के 33, महाराष्ट्र के तीन, उत्तर प्रदेश के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement