अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे भारतीय नागरिकों के दूसरे बैच में शामिल 27 वर्षीय गुरविंदर सिंह को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरविंदर लुधियाना के जमालपुर इलाके की ससराली कॉलोनी का निवासी है और उस पर तीन आपराधिक मामले दर्ज थे. जिनमें दो स्नैचिंग (छिनैती) और एक अन्य गंभीर मामला शामिल है. पुलिस ने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया गया.
दरअसल, गुरविंदर सिंह उन 116 भारतीय अवैध अप्रवासियों में शामिल था, जिन्हें अमेरिका से डिपोर्ट कर शनिवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर लाया गया. भारत लौटते ही उसकी पुलिस रिकॉर्ड की जांच की गई, जिसमें पता चला कि वह तीन मामलों में वांछित है. पुलिस के अनुसार, गुरविंदर सिंह पर लुधियाना में दो स्नैचिंग (छिनैती) के मामले दर्ज थे, जबकि तीसरा मामला फरीदकोट जिले में दर्ज था.
ये भी पढ़ें- लुधियाना में लूटपाट के दौरान AAP नेता की पत्नी की हत्या, पति भी घायल
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
वह एक मामले में जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था, जिसके कारण उसे बेल जंपर (जमानत उल्लंघन करने वाला) घोषित किया गया. फरीदकोट में दर्ज मामले में अदालत ने उसे घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) करार दिया था. गुरविंदर सिंह को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड और उसके अमेरिका जाने की प्रक्रिया की भी जांच कर रही है.
पुलिस ने की पुष्टि, पिता था पुलिसकर्मी
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) सुमित सूद ने बताया कि गुरविंदर सिंह को पहले से ही तीन मामलों में वांछित घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी एक पूर्व पुलिस कांस्टेबल का बेटा है.