scorecardresearch
 

पंजाब में शिवसेना की युवा शाखा के नेता को गोली मारी

पार्टी के प्रवक्ता विपिन शर्मा ने बताया कि युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सुमित भंडारी अपनी दुकान बंद करके लौट रहे थे. उसी दौरान एक दूसरी कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. कार में मौजूद व्यक्ति ने तीन-पांच राउंड गोलियां चलाईं.

Advertisement
X
शिवसेना के नेता को गोली मारी
शिवसेना के नेता को गोली मारी

Advertisement

पंजाब के कपूरथला जिले के शिवसेना युवा इकाई के अध्यक्ष को रविवार को गोली मार दी गई. पुलिस इसे सड़क पर हुए झगड़े का मामला मान रही है.

पार्टी के प्रवक्ता विपिन शर्मा ने बताया कि युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सुमित भंडारी अपनी दुकान बंद करके लौट रहे थे. उसी दौरान एक दूसरी कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. भंडारी और उनके साथ मौजूद तीन लोगों ने उस कार का पीछा किया. कार में मौजूद व्यक्ति ने तीन-पांच राउंड गोलियां चलाईं. जिसमें एक गोली भंडारी की जांघ पर लग गई.

फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान राजकुमार बस्सी के तौर पर की गई है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी जालंधर का निवासी है. भंडारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement