चंडीगढ़ से करीब 180 किलोमीटर दूर पंजाब के मानसा जिले का खियालां कलां गांव में बिना इजाजत दाखिल होना मना है क्योंकि ये पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो चुका है. खियालां कलां गांव में कोरोना के 54 एक्टिव केस हैं जबकि महामारी के चलते 12 लोगों की पिछले कुछ दिनों में मृत्यु हो चुकी है. इसी के चलते गांवों में लोग अपने घरों में बंद हैं और गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.