पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद के खुलासे से करतारपुर कॉरिडोर पर पाक आर्मी की साजिश बेनकाब हो गई है. इसके साथ ही कॉरिडोर के सहारे पाकिस्तान के नापाक इरादों का भी खुलासा हो गया है. करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के दिमाग की उपज है. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजाोत सिंह सिद्धू को इमरान खान सरकार से संबंधों और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से अपनी दोस्ती को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी.