आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को एक बड़ा ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेगी तो आम आदमी पार्टी भी राजस्थान और मध्य प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ेगी. क्या ये संभव है और इस ऑफर पर पंजाब में कांग्रेस नेताओं का क्या रिएक्शन है. इस रिपोर्ट में देखिये.