पंजाब में आप ने लैंड स्लाइड विक्ट्री हासिल की है. कांग्रेस, अकाली सबके के सब AAP की आंधी में उड़ गए. पंजाब की राजनीति के सारे दिग्गज हार गए. मुख्य़मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से हारे. अमृतसर पूर्व सीट से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी हार गए. पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत का श्रेय काफी कुछ पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान को जाता है. माना जा रहा है कि अगर 2017 के विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को सीएम फेस घोषित कर दिया जाता तो आज राजनीति के कुछ अलग मायने होते. लेकिन इस बार AAP ने कोई गलती नहीं की. देखें पंजाब में AAP की जीत के बाद क्या बोले भगवंत मान.