पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मानसा में सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे और उनके परिवार वालों से मिले. उन्होंने भरोसा दिया कि कातिलों को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि, उनसे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक जब सिद्धू के घर पहुंचे तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मूसेवाला के घर के बाहर भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस के हाथ पांव फूल गए. सुरक्षा हटाए जाने को लेकर हाईकोर्ट ने भी पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी. पंजाब सरकार ने कोर्ट में कहा है कि 7 जून के बाद सभी हटाई गई सिक्योरिटी वापस मुहैया कराई जाएगी. देखें ये वीडियो.