scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab: Mohali में बिजली संकट के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का Amarinder सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Punjab: Mohali में बिजली संकट के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का Amarinder सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में राज्य में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. और बिजली को लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है. आज (शनिवार) को मोहाली में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के पास आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं पर पुलिस पानी की बौछार कर रही है. सिंचाई का मौसम होने की वजह से किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. देखें वीडियो.

Aam Aadmi Party workers stage protest outside Punjab CM Amarinder Singh farmhouse in Mohali. AAP workers are protesting against the power crunch. Police use water cannons to disperse the workers. Security has been beefed near the farmhouse. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement