scorecardresearch
 
Advertisement

Bhagwant Mann Roadshow: मान के रोडशो के लिए वारणसी से पंजाब पहुंचा समर्थक, देखें क्या कहा

Bhagwant Mann Roadshow: मान के रोडशो के लिए वारणसी से पंजाब पहुंचा समर्थक, देखें क्या कहा

पंजाब में 16 मार्च को नई सरकार शपथ लेगी. भगवंत सिंह मान राजधानी चंडीगढ़ से दूर शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे. ताजपोशी से पहले आम आदमी पार्टी ने अमृतसर में शक्ति प्रदर्शन किया. मेगा शो में भगवंत मान के साथ केजरीवाल भी मौजूद थे. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बंपर जीत का जश्न अलग अंदाज में मनाया. ताजपोशी से पहले भगवंत मान और केजरीवाल के साथ सड़कों पर उतरे. भरोसा जताने के लिए जनता के आगे नतमस्तक हुए, उन्हें नमन किया. इस दौरान रोडशो में आम आदमी पार्टी के एक समर्थक ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया कि वह रोडशो के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आया है. देखिए.

Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal along with Bhagwant Mann held a mega roadshow in Amritsar today after the party's landslide victory in the Punjab assembly polls. Both the leaders visited the Golden Temple before the mega roadshow. Meanwhile, a supporter in the roadshow interacted with Aajtak and told that he came from Varanasi to Amritsar. Watch.

Advertisement
Advertisement