scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab में नए मुख्यमंत्री का नाम तय, क्या कैबिनेट में भी होंगे बदलाव?

Punjab में नए मुख्यमंत्री का नाम तय, क्या कैबिनेट में भी होंगे बदलाव?

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के 24 घंटे बाद आखिरकार पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया. कांग्रेस के दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के नए CM होंगे. चन्नी के नाम के ऐलान के साथ कांग्रेस ने एक तीर से कई निशाने किए हैं. दिन भर के मंथन के बाद जिस तरह चरणजीत सिंह का नाम सामने आया वो सबके लिए चौंकाने वाला था. पहला चन्नी का चेहरा आगे कर कैप्टन अमरिंदर की नाराजगी दूर करने की कोशिश की वहीं नए सीएम के सहारे दलित वोटरों को साधने वाला दांव भी चल दिया. लेकिन मुख्यमंत्री का नाम तय करने के बाद क्या पंजाब में अब कैबिनेट में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे?

After day-long political speculations, Congress has named Chamkaur Sahib MLA Charanjit Singh Channi as the next chief minister of Punjab. With the announcement of Channi's name, Congress has tried to balance several political equations. Now the question arises that along with the new CM will the Punjab cabinet also witness the change? Watch.

Advertisement
Advertisement