scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के मुद्दों पर Akali Dal का संसद में प्रदर्शन, देखें क्या बोले Sukhbir Singh Badal

किसानों के मुद्दों पर Akali Dal का संसद में प्रदर्शन, देखें क्या बोले Sukhbir Singh Badal

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई है. शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को संसद परिसर में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसान तूफान, गर्मी, बरसात में धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे बात करने के बजाए उन्हें उनके हाल पर छोड़ा हुआ है.उन्होंने कहा कि आज सबसे अहम मुद्दा किसानों का है, धरने में 500 से ज़्यादा किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी भी उनके मसले पर बात नहीं की जा रही है और यह बेहद अफसोस की बात है. देखें वीडियो.

As the Monsoon session of Parliament began on Monday, Shiromani Akali Dal (SAD) staged a protest against the Centre's farm laws outside Parliament."Farmers want black laws to be repealed. We issued an adjournment notice. We want opposition parties to stand against the Modi government," said SAD president Sukhbir Singh Badal.

Advertisement
Advertisement