केंद्र सरकार द्वारा धान की खरीद टालने के बाद किसानों में रोष है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है. पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में किसानों द्वारा इस मसले पर हंगामा भी किया गया है. पंजाब में अकाली दल भी इस मुद्दे को उछाल रहा है. हरियाणा के झज्जर में शुक्रवार को किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल की अगुवाई में शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया गया. अकाली दल ने यहां पर FCI के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. सुखबीर बादल ट्रॉली लेकर FCI दफ्तर पहुंच गए और आरोप लगाया कि पंजाब सरकार अपनी कुर्सी की लड़ाई में लगी हुई है और इसी वजह से पंजाब की मंडियों में फसल खरीद के इंतजाम नहीं है. केंद्र सरकार से फसल ना खरीदने का निर्देश भी पंजाब सरकार के द्वारा जान-बूझकर करवाया गया है. देखें आजतक के संवाददाता सतेंद्र चौहान की ये रिपोर्ट.