scorecardresearch
 
Advertisement

Mohalla Clinic in Punjab: पंजाब में आम आदमी क्लीनिक में भ्रष्टाचार का इंफेक्शन? आप सरकार पर गंभीर आरोप

Mohalla Clinic in Punjab: पंजाब में आम आदमी क्लीनिक में भ्रष्टाचार का इंफेक्शन? आप सरकार पर गंभीर आरोप

जहां भ्रष्टाचार की रत्ती मात्र भी गुंजाइश दिखने लगे, सूरत हर उस जगह बदलने की जरूरत है. जैसे पंजाब में 15 अगस्त से दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खुलने वाली है. लेकिन आम आदमी के लिए सरकारी क्लीनिक खुलने से पहले ही करप्शन की बीमारी के दाखिल होने का आरोप लगने लगा है.पंजाब में 75 क्लीनीक खोलने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच पंजाब में खुलने वाले मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा. रंग रोगन के खर्चे में विपक्ष घोटाले की रंगत का दावा कर रहा. देखें ये रिपोर्ट.

Mohalla clinics are going to open in Punjab from August 15. But even before the opening of government clinics for the common man, allegations of corruption have started coming in. The opposition is claiming corruption in white wash of these clinics.

Advertisement
Advertisement