scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress के 25 विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा, Siddhu और Pargat Singh भी साथ

Punjab Congress के 25 विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा, Siddhu और Pargat Singh भी साथ

पंजाब कांग्रेस में बगावत के बीच 25 विधायकों ने राजधानी दिल्ली में डेरा डाल रखा है. तीन सदस्यीय पैनल के साथ सभी नेता बातचीत करने पहुंचे हैं. विधायकों में पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह भी पहुंचे हैं. इस कमेटी में राय देने नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा हाईकमान के बुलावे पर आया हूं सत्य की ही जीत होगी. इससे पहले सोमवार को भी पार्टी विधायकों ने हाईकमान से मुलाकात की थी. देखें वीडियो.

The rebellion 25 MLAs of Congress camped in the capital of Delhi. Former hockey player Pargat Singh has also reached among the MLAs. Navjot Singh Sidhu is also in Delhi to present in front of the committee. Earlier on Monday some of the MLAs had met the high command. Watch the video.

Advertisement
Advertisement