scorecardresearch
 
Advertisement

दो साथियों के साथ फिर फरार हुआ अमृतपाल, होशियारपुर में पुलिस को दिया चकमा

दो साथियों के साथ फिर फरार हुआ अमृतपाल, होशियारपुर में पुलिस को दिया चकमा

अमृतपाल सिंह ने फिर पंजाब के होशियारपुर में पुलिस नाका कूदकर चकमा दे दिया. जब वो फरार हुआ तब सहयोगी पप्पलप्रीत भी उसके साथ मौजूद था. होशियारपुर में एक गुरुद्वारे के पास पुलिस को लावारिस कार मिली है. इसकी जांच जारी है. हिरासत में लिए गए दोनों से पंजाब पुलिस ने पूछताछ कर कन्फर्म किया, इनोवा गाड़ी से फरार हुआ शख्स अमृतपाल ही था. देखें पूरी खबर.

Fugitive Amritpal Singh was in Punjab again and escaped by dodging the police in Hoshiarpur, Punjab. Aide Pappalpreet was also present with him. Police found an abandoned car near a gurudwara in Hoshiarpur. Now, an alert has been issued in Hoshiarpur.

Advertisement
Advertisement