देश में अलग-अलग समय पर सिखों के लिए अलग प्रदेश की मांग होती रही है. लेकिन 1969 में जरनैल सिंह भिंडरेवाला का हिंसक खालिस्तान आंदोलन ने काफी जानें ली. उस वक्त भी विदेशों से कुछ गुट समर्थन कर रहे थे. आज अमृतपाल सिंह भी भले इसका चेहरा हो लेकिन असल साजिशकर्ता कहीं और बैठे हैं. देखें रिपोर्ट.