scorecardresearch
 
Advertisement

Amritsar Encounter, Moosewala Shooters: 'घेरे गए लोग गैंगस्टर या आतंकवादी, अभी पता नहीं', अमृतसर एनकाउंटर पर बोली पुलिस

Amritsar Encounter, Moosewala Shooters: 'घेरे गए लोग गैंगस्टर या आतंकवादी, अभी पता नहीं', अमृतसर एनकाउंटर पर बोली पुलिस

Amritsar Encounter: अमृतसर के अटारी बॉर्डर के करीब इस वक्त एक मुठभेड़ चल रही है. खबर ये है कि पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शार्प शूटर को घेर लिया है. दोनों तरफ से फायरिंग की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर रूपा और उसका साथी मन्नू कुसा यहां छिपे हैं जिन्हे भारी पुलिस फोर्स ने घेर रखा है. अब तक की जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में एक शूटर मार गिराया गया है. गैंगस्टर रूप के मारे जाने की खबर है. वहीं, फायरिंग में 3 पुलिस वाले भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

An encounter held near Amritsar's Atari border on Wednesday. As per the sources, Punjab police has surrounded the sharp shooters who were included in deceased Punjabi singer Sidhu Moosewala. In this encounter, the firing was held from both sides in which alleged gangster was shot dead. Also, there is an information that three cops have also been injured in the firing. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement