scorecardresearch
 
Advertisement

Amritsar Hospital Caught Fire: अमृतसर के अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, मरीजों को तुरंत निकाला बाहर

Amritsar Hospital Caught Fire: अमृतसर के अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, मरीजों को तुरंत निकाला बाहर

पंजाब के अमृतसर में गुरु नानक हॉस्पिटल में आग लग गई है. घटना के बाद अफरा-तफरी के हालात बन गए. मरीज बाहर नहीं निकल पा रहे थे. आग लगने की वजह हॉस्पिटल के पीछे ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंरागी बताई गई. जानकारी के मुताबिक, आग इतनी तेजी से भड़की कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. मरीजों के बीच चीख-पुकार मच गई. मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है. बताया गया कि दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने की कोशिश में जुटी है. हॉस्पिटल के पीछे लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लगने से हादसा विकराल हो गया. पहले एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगी, फिर दूसरे और देखते ही देखते आग का धुंए पूरे हॉस्पिटल में फैल गया, जिसके कारण मरीजों में अफरा-तफरी मच गई और वह अपने रिश्तेदारों के साथ बाहर सड़क की तरफ भागे. देखें पूरी खबर.

A massive fire broke out in Amritsar's Guru Nanak Hospital on Saturday afternoon where panic occurred after the incident. Thereafter, the fire brigade immediately reached to the spot and doused the fire. The patients were safely evacuated. The reason of fire break out has not yet been known. The matter is being investigated. Watch complete news.

Advertisement
Advertisement