scorecardresearch
 
Advertisement

Bhagwant Mann New Punjab CM: बिना किसी VIP-VVIP के, बसंती पगड़ी में भगवंत मान ने ली सीएम पद की शपथ

Bhagwant Mann New Punjab CM: बिना किसी VIP-VVIP के, बसंती पगड़ी में भगवंत मान ने ली सीएम पद की शपथ

2017 में ना सही, 2022 में ही सही, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में इंकलाब कर दिखाया. जहां अब तक कभी कांग्रेस तो कभी अकाली दल-बीजेपी की सरकार बनती रही, उसी पंजाब के लोगों ने पहली बार एक तीसरी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया. और ये बहुमत पंजाब को ड्रग्स और भ्रष्टाचार से मुक्त कर तरक्की की राह पर ले जाने के वादों पर मिला है. आम आदमी की ताकत से सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने इस शपथ ग्रहण को पंजाब के 3 करोड़ आम आदमी का शपथ ग्रहण बताया. राजभवन की जगह गांव में इसका आयोजन किया, किसी VIP या VVIP न्योता नहीं भेजा, दूसरी तरफ करीब 2 लाख कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम लोगों के लिए 100 एकड़ जमीन पर जबरदस्त इंतजाम किए गए थे. देखें ये खास रिपोर्ट.

In Punjab, till now Congress and sometimes Akali Dal-BJP government was formed, but for the first time, a third party AAP won with a thumping majority. And this majority has been achieved on the promises of taking Punjab on the path of progress and freeing it from drugs and corruption. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement