scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab CM Wedding: मुख्यमंत्री आवास पूरे रिति रिवाज के साथ मान ने थामा गुरूप्रीत कौर का हाथ

Punjab CM Wedding: मुख्यमंत्री आवास पूरे रिति रिवाज के साथ मान ने थामा गुरूप्रीत कौर का हाथ

मुख्यमंत्री आवास पूरे रिति रिवाज के साथ मान ने डॉक्टर गुरूप्रीत कौर का हाथ थामा है. दूल्हा बने भगवंत मान सुनहरे कुर्ते पायजामे के साथ पीली पगड़ी में सजे थे तो दुल्हन गुरप्रीत कौर सुर्ख लाल जोड़े में शादी के मंडप पर पहुंची. रस्मों के दौरान दोनों के बीच बातचीत होती रही और दोनों के हंसने मुस्कराने की तस्वीरें बता रही हैं कि जाहिर भले ही अचानक हुआ हो लेकिन रिश्तों की डोर पुरानी है. इस शादी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजकीवाल खासतौर पर चंडीगढ़ पहुंचे. पहले से तय कार्यक्रम में खुद सीएम भगवंत मान ने उन्हें पिता की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी थी. देखें ये वीडियो.

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann married his bride, Dr Gurpreet Kaur, in an Anand Karaj ceremony on Thursday. Delhi CM Arvind Kejriwal gave bessings to the couple. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement