राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज पंजाब में आगाज हो रहा है. राहुल गांधी इसी सिलसिले में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. वाहेगुरू के दरबार में राहुल गांधी ने मत्था टेका. स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी केसरिया पटके में नजर आये. उनके साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल रहे. देखें ये वीडियो.
Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra reached Punjab today. He reached the Golden Temple in Amritsar and bowed down in the court of Waheguru. Rahul Gandhi was seen in the Golden Temple in a saffron turban.