scorecardresearch
 
Advertisement

PM Security Breach की जानकारी प्रियंका को क्यों दी? सीएम चन्नी पर फूटा बीजेपी का गुस्सा

PM Security Breach की जानकारी प्रियंका को क्यों दी? सीएम चन्नी पर फूटा बीजेपी का गुस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस सियासी लड़ाई की आग तब और सुलग गई जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की सारी कहानी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को विस्तार से बताई है. अब BJP इस पर भड़क गई है और पंजाब के CM से पूछ रही है कि प्रियंका को इतनी संवेदनशील जानकारी क्यों दी गई. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पंजाब सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि एक सिटिंग चीफ मिनिस्टर बताएं कि पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक जैसे संवेदनशील मसले को उन्होंने प्रियंका गांधी के साथ क्यों साक्षा किया? प्रियंका गांधी ऐसे कौन से संवैधानिक पद पर हैं? देखें ये वीडियो.

The BJP attacked Punjab CM Charanjit Singh Channi for discussing the matter of PM Narendra Modi’s security lapse in the state of Punjab with Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra. BJP spokesperson Sambit Patra raised many questions about the Punjab government. He asked why Channi shared such a sensitive issue with Priyanka Gandhi. Which constitutional post does Priyanka Gandhi hold? Watch.

Advertisement
Advertisement