scorecardresearch
 
Advertisement

"रंगीन बैकग्राउंड वाले को Congress ने बनाया CM", Channi पर बोले BJP नेता

"रंगीन बैकग्राउंड वाले को Congress ने बनाया CM", Channi पर बोले BJP नेता

पंजाब में कांग्रेस ने चुनाव से कुछ वक्त पहले ही मुख्यमंत्री को बदल दिया है और दलित चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी को कमान सौंपी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने दलित चेहरे पर दांव खेलकर एक साथ कई सारे निशाने लगाने की कोशिश की है. लंबे वक्त से पार्टी में उठापटक चल रही थी, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटने और नए चेहरे के आने से कांग्रेस को कुछ राहत मिल पाएगी. लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही चरणजीत सिंह चन्नी पर राजनीतिक हमले भी होने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने रंगीन बैकग्राउंड वाले व्यक्ति को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है. देखें.

Amid all the infighting of the Punjab Congress, Charanjit Singh Channi has finally taken an oath today as the new Chief Minister of Punjab. Now poltical attacks have been made on newly appointed CM. BJP leader RP Singh attacked Channi and made some serious allegations against him. Watch.

Advertisement
Advertisement