मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब की सियासत में अलग पहचान है. अमरिंदर सिंह को करीब 50 साल का राजनीतिक अनुभव और 9 साल से ज्यादा सीएम पद का अनुभव है. कैप्टन अपने दम पर पार्टी में नई जान भी फूंक सकते हैं और सरकार की कमान भी संभाल सकते हैं, ये वो कई बार साबित भी कर चुके हैं. राजनीति में कैप्टन को जुझारू नेता के तौर पर जाना जाता है. यही वजह है कि इसतीफे के बाद अब सबकी नजर कैप्टन अमरिंदर के अगले कदम पर टिकी है. माना जा रहा है कि कैप्टन कांग्रेस का दामन भी छोड़ सकते हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए ये अवसर बहद अहम हो सकता है. देखिए ये वीडियो.
After the resignation of Captain Amarinder on Saturday, a political rush in Congress is being witnessed from Chandigarh to Delhi. Amarinder Singh has about 50 years of political experience and served more than 9 years as Punjab CM. It is believed that Captain may also leave the Congress. In such a situation, this opportunity can be very important for BJP ahead of the assembly polls. Watch this report.