पंजाब के मोहाली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया. वीरवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. मोहाली के डीसी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जमा हुए और पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि आज आम आदमी पार्टी की सरकार को 50 दिन भी पूरे हो गए हैं. बीजेपी ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ नाराजगी जताई. आजतक संवाददाता ने बात की जनरल सेकरेटरी सुभाष शर्मा से देखें क्या बोले...