पंजाब सरकार का कहना कि वो पराली जलाने की घटनाओं की पहचान करने के लिए नए सिस्टम पर काम कर रही है, अभी इस बात की काउंटिंग की जाती है कि पराली जलाने की कितनी घटनाएं हुईं लेकिन अगले साल से उस क्षेत्र की गणना की जाएगी जितने एकड़ में पराली जलाई गई, इसके अलावा सरकार का कहना है कि पराली जलाने से रोकने के लिए ठीक से काम नहीं करने वाले 100 से ज्यादा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.