scorecardresearch
 
Advertisement

Farmer's Protest: गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन, अमृतसर में घरों की छत पर काले झंडे

Farmer's Protest: गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन, अमृतसर में घरों की छत पर काले झंडे

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध एक बार फिर तेज होता दिखाई दे रहा है. आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक बार फिर किसान दिल्ली की सीमा पर एकत्रित हो रहे हैं. कृषि कानून के छह महीने होने पर किसान आज काला दिवस मना रहे हैं. दिल्ली से लेकर पंजाब तक किसान आज सड़कों पर उतर गए हैं. दिल्ली के गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन चल रहा है. अमृतसर में भी लोगों ने घरों की छत पर काले झंडे लगाए.

A 'black day' call was given by protesting farmer unions to mark six months of their agitation at Delhi borders against the Centre's three contentious farm laws. At some places in Punjab, farmers hoists black flags and raising slogans against the Union government.

Advertisement
Advertisement