Punjab By-Polls Result: लोकसभा के उप चुनावों में हार से समाजवादी पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी भी दुखी है क्योंकि संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की हार हुई है. ये सीट पंजाब के सीएम भगवंत मान की सीट थी जिससे वो दो बार चुनकर लोकसभा पहुंचे थे लेकिन ऐसा क्या हुआ कि सीएम मान अपनी ही सीट से आम आदमी पार्टी को नहीं जिता पाये. इस हार के बाद लोकसभा में आम आदमी पार्टी की एक मात्र हिस्सेदारी भी ख़त्म हो गई है. इस हार में आम आदमी पार्टी और सीएम भगवंत मान को आत्म निरिक्षण करने को मजबूर कर दिया है. देखें वीडियो.
The bypoll results of three Lok Sabha and seven assembly seats across five states and Delhi were announced. In Punjab Bhagwant Mann Looses his seat to Akali Dal. Watch this video to know more.