पंजाब के कांग्रेस की विधायक दल की बैठक से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मुख्यमंत्री पद (Punjab CM) से इस्तीफा (Resign) दे दिया. इसके साथ ही पंजाब सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. पंजाब में उस वक्त सियासी घमासान शुरू हो गया था जब कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज 40 विधायकों ने मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद शनिवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है लेकिन बैठक से ठीक पहले कैप्टन ने राज्यपाल से मुलाकात करके इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आजतक से खास बातचीत की है और बताया कि आखिर इस्तीफा देने के पीछे क्या वजह रही? देखिए ये वीडियो.
Captain Amarinder Singh has resigned as chief minister of Punjab hours before a meeting of the state's Congress Legislative Party. Soon after submitting his resignation to the Governor, Amarinder Singh had an exclusive conversation with Aajtak. During the conversation when Amarinder Singh was asked about the reason for the resignation, watch this video to know his reply.