scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu ने कभी पढ़े थे कैप्टन की शान में कसीदे, देखें Amarinder से कैसे तल्ख होते गए रिश्ते

Navjot Singh Sidhu ने कभी पढ़े थे कैप्टन की शान में कसीदे, देखें Amarinder से कैसे तल्ख होते गए रिश्ते

नवजोत सिंह सिद्धू की अब तक की सियासी पारी दिलचस्प रही है. जिस पार्टी में रहे कभी उसके सहयोगियों पर हमला बोला तो अब अपनी पार्टी के नेताओं को ही निशाने पर ले रखा है. जिस कैप्टन अमरिंदर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अब उसके खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. 2017 में जहां सिद्धू कैप्टन की तारीफें किया करते थे, तो 2021 में सिद्धू आलोचना करने लगे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह से सिद्धू की पहली भिड़ंत अगस्त 2018 में हुई थी. और अब दोनों के रिश्ते कैसे हैं, ये सबके सामने है. देखें वीडियो.

The meeting between Navjot Singh Sidhu and Priyanka Gandhi Vadra on Wednesday is significant ahead of the upcoming assembly elections in Punjab. The man Sidhu has taken head-on - Punjab CM Amarinder Singh didn't get an audience with the Gandhis despite coming to Delhi twice. Sidhu is criticizing Amarinder openly, but in past he praised CM. But things change from 2018 when Sidhu went to Pakistan without the will of CM. In this video watch how Sidhu and Amarinder became friends to rebel. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement