scorecardresearch
 
Advertisement

चंडीगढ़ में एकतरफा प्यार का मामला, लड़के ने की लड़की की हत्या

चंडीगढ़ में एकतरफा प्यार का मामला, लड़के ने की लड़की की हत्या

चंडीगढ़ में एकतरफा मुहब्बत में एक हिंदू लड़की की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप बिहार के रहने वाले लड़के मोहम्मद शारिक पर है. पुलिस ने उसे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया जब वो शहर से भागने की फिराक में था. शारिक पहले से शादीशुदा था और पड़ोस की हिंदू लड़की पर दबाव बना रहा था. लड़की और परिवार के लोग शारिक से दूरी बना रहे थे लेकिन इसका अंत लड़की की मौत के तौर पर हुआ.

A Hindu girl has been murdered in Chandigarh in one-sided love. The charge of murder is on Mohammad Shariq, a boy from Bihar. The police arrested him from the bus stand when he was about to flee the city.

Advertisement
Advertisement