scorecardresearch
 
Advertisement

Mohali Blast: मोहाली में हुए धमाके की CCTV तस्वीर, दिखे संदिग्ध हमलावर

Mohali Blast: मोहाली में हुए धमाके की CCTV तस्वीर, दिखे संदिग्ध हमलावर

पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस दफ़्तर पर हुए आरपीजी अटैक मामला गहरा गया है. असल में मौका ए वारदात से जो आरपीजी बरामद हुई है, उसके रशियन मेड होने का शक है. और ऐसे में शक ये भी है कि शायद इस रूसी आरपीजी को तालिबान से लेकर आतंकियों ने पाकिस्तान के रास्ते यहां भिजवाया है. कुल मिलाकर हमले के तार खालिस्तान से लेकर पाकिस्तान और तालिबान तक से जुड़ते नज़र आ रहे हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो पर हमला करने वालों की सीसीटीवी फुटेज आखिर सामने आ गई है जिसमें साफतौर से संदिग्धों को देखा जा सकता है. हमले के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था वो भी इस फुटेज में साफ देखी जा सकती है.

The CCTV footage of the suspects who attacked the Intelligence Bureau in Mohali has finally come to the fore, in which the suspects can be clearly seen. The vehicle which was used for the attack can also be clearly seen in this footage.

Advertisement
Advertisement