एक छोटी सी क्लास से इस साल 13 बच्चों ने PCS(J) की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनमें से आठ बच्चे ऐसे थे जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. कैसे पेशे से वकील गुरिंदर पाल सिंह ने इन बच्चो के सपनों में उड़ान भरी, जानने के लिए उनसे बात की हमारे संवाददाता ललित शर्मा ने.