चंडीगढ़ में पत्नी के रील बनाने की हर्जाना पति को भुगतना पड़ा. दरअसल, महिला बीच सड़क पर डांस कर रील बना रही थी, जिससे पूरा ट्रैफिक रुक गया. रील सामने आते ही महिला का पति जो चंडीगढ़ पुलिस में तैनात है, प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जानता के लिए बाधा डालने के जुर्म में सस्पेंड कर दिया. देखें ये वीडियो.