scorecardresearch
 
Advertisement

Charanjit Singh Channi ने ली Punjab के मुख्यमंत्री पद की शपथ, बने सूबे के पहले दलित सीएम

Charanjit Singh Channi ने ली Punjab के मुख्यमंत्री पद की शपथ, बने सूबे के पहले दलित सीएम

पंजाब को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है, सोमवार सुबह चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है. चरणजीत सिंह चन्नी के साथ दो उप-मुख्यमंत्रियों- सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी शपथ ली है. चरणजीत को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का करीबी माना जाता है. वो एक दलित सिख समुदाय से आते हैं. और वो पहले दलित मुख्यमंत्री बन गए हैं जिसके हाथ में पंजाब की कमान दी गई. देखिए.

Charanjit Singh Channi has taken oath as the first Dalit Chief Minister of Punjab amid a bitter war within the state Congress. The Congress had picked Charanjit Singh Channi as the chief minister of Punjab, a day after Amarinder Singh resigned following a bitter power tussle in the party. Watch.

Advertisement
Advertisement