चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं के नए-नए हुनर भी सामने आ रहे हैं. पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बस की स्टेयरिंग संभाली. वो खुद रोडवेज की एक बस में ड्राइविंग सीट पर सवार हुए, बस चलाई और कहा कि ये उन लोगों के लिये संदेश है जो मेरा मजाक उड़ाते हैं. आज सीएम चन्नी ने पंजाब को सौ नई बसों का तोहफा दिया है. इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को मुफ्त सवारी और छात्रों को पास दिए जाने पर बधाई दी. इस दौरान चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोगों को बहुत बड़ी मुबारकबाद देना चाहता हूं, ट्रांसपॉर्ट विभाग में बसों का बढ़ावा हो रहा है. देखिए ये वीडियो.
Punjab CM Charanjit Singh Channi today inducted 58 new buses as part of total 842 modern vehicles being added into the state fleet at a cost of Rs 400 crores and himself drove the bus from his official residence in Chandigarh. Watch.