Punjab CM Charanjit Singh Channi के बेटे Navjeet Singh की शादी Chandigarh स्थित एक Gurudwara में एक low-key ceremony में हुई. CM Channi के बेटे Navjeet Singh engineering graduate हैं. उनकी शादी Simran Kaur से हुई है. सीएम चन्नी खुद कार ड्राइव कर चंडीगढ़ स्थित Gurudwara Sacha Dhan Sahib पहुंचे, इसी गुरुद्वारा में 'Anand Karaj' और Punjabi rituals से दोनों का विवाह संपन्न हुआ. Simran Kaur Dera Bassi के नजदीक अमाला गांव की रहने वाली हैं. वह MBA कर रही हैं. सीएम चन्नी दूल्हा-दुल्हन को कार में बिठाकर उन्हें खुद लेकर गुरुद्वारा पहुंचे. फिर यहां पर शादी की रस्में पूरी की गई. शादी के बाद सीएम चन्नी ने पूरे परिवार संग मिलकर गुरुद्वारे में लंगर चखा. बहरहाल इस तरह सादे समारोह में बेटे की शादी आयोजित करने को लेकर सीएम चन्नी की social media पर खूब प्रशंसा की जा रही है. देखें ये वीडियो.