अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब को लेकर अहम बैठक की है. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री की गैरमौजूदगी ने विपक्ष को आम आदमी पार्टी पर हमलावर होने का मौका दे दिया है. विपक्ष के अनुसार ये दखलंदाज़ी करना है और ये एक गलत मिसाल पेश कर रहा है. आम आदमी पार्टी के पंजाब राज्यपाल बनवारी लाल भी उनकी सीमावर्ती इलाकों के दौरे को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए बताया की इसमें कुछ भी गलत नहीं है और जो भी कदम उठाये जा रहे हैं वो पंजाब के हित में हैं. देखिये आजतक रिपोर्टर की आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह के साथ बातचीत.