scorecardresearch
 
Advertisement

Opposition questions Kejriwal: व‍िपक्ष का वार- 'भगवंत मान महज एक रबर स्टांप', AAP प्रवक्ता का जवाब

Opposition questions Kejriwal: व‍िपक्ष का वार- 'भगवंत मान महज एक रबर स्टांप', AAP प्रवक्ता का जवाब

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब को लेकर अहम बैठक की है. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री की गैरमौजूदगी ने विपक्ष को आम आदमी पार्टी पर हमलावर होने का मौका दे दिया है. विपक्ष के अनुसार ये दखलंदाज़ी करना है और ये एक गलत मिसाल पेश कर रहा है. आम आदमी पार्टी के पंजाब राज्यपाल बनवारी लाल भी उनकी सीमावर्ती इलाकों के दौरे को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए बताया की इसमें कुछ भी गलत नहीं है और जो भी कदम उठाये जा रहे हैं वो पंजाब के हित में हैं. देखिये आजतक रिपोर्टर की आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह के साथ बातचीत.

Advertisement
Advertisement