scorecardresearch
 
Advertisement

Complaint Against Sidhu: स‍िद्धू के ख‍िलाफ पंजाब कांग्रेस की आलाकमान से श‍िकायत, जान‍िए पूरा मामला

Complaint Against Sidhu: स‍िद्धू के ख‍िलाफ पंजाब कांग्रेस की आलाकमान से श‍िकायत, जान‍िए पूरा मामला

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत स‍िंह स‍िद्धू के ख‍िलाफ अब वहां की यून‍िट ने एक श‍िकायत भेजी है. AICCE पंजाब के इंचार्ज हरीश चौधरी ने कांग्रेस की अध्यक्षा सोन‍िया गांधी को श‍िकायत भेजकर कहा है क‍ि स‍िद्धू के ख‍िलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) की जाए. पत्र लिखकर सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. मामले पर ज्यादा जानकारी के ल‍िए आजतक संवाददाता सुप्र‍िया भारद्वाज ने बात की कांग्रेस के ड‍िस्पलीनरी कमेटी के सेक्रेटरी तारीक अनवर से. देखें ड‍िस्पलीनरी कमेटी के सेक्रेटरी ने क्या कहा.

Advertisement
Advertisement