scorecardresearch
 
Advertisement

कार में बैठे-बैठे Vaccination, देखें कहां शुरू हुआ ड्राइव थ्रू टीकाकरण

कार में बैठे-बैठे Vaccination, देखें कहां शुरू हुआ ड्राइव थ्रू टीकाकरण

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए अब चंडीगढ़ के मोहाली में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन मुहिम शुरू किया गया है. इस मुहिम के तहत लोगों का कार में ही बैठ-बैठे लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. अभी तक प्रशासन द्वारा यह सुविधा केवल 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को दी जा रही है. इससे पहले मुंबई और अहमदाबाद प्रशासन भी इस तरह की मुहिम की शुरूआत कर चुकी है. देखें वीडियो.

Amidst surging corona cases, the Mohali administration launched drive-through vaccination facilities from Wednesday. The drive-through option was only for those aged above 45 years, and the registration was being done on the spot. Earlier big cities Mumbai, Ahmedabad also started this facility to speed up the vaccination process. Watch video.

Advertisement
Advertisement