अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में बीच सड़क पर एक शॉपिंग मॉल के बाहर दो पंजाबी युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले दोनों युवक भाई थे. जो पंजाब के कपूरथला से पोर्टलैंड शहर आकर एक स्टोर चला रहे थे. देखें पंजाब बुलेटिन.