Deep Sidhu Car Accident: मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई लेकिन इस मौत को हादसा कम और साजिश ज्यादा माना जा रहा है. दीप सिद्धू वही शख्स हैं जिनका नाम किसान आंदोलन के दौरान काफी चर्चा में था. इस बीच उनकी कार जिससे वो दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे उसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है. माना जा रहा है कि ये कार कई राज खोलेगी और इस बात का खुलासा भी करेगी कि इस हादसे की क्या वजह रही और किन परिस्तिथियों में ये हादसा हुआ. इस वीडियो में देखें हिमांशु मिश्रा की ये ख़ास रिपोर्ट.