Deep Sidhu Car Accident: कल देर शाम सोनीपत के पास एक सड़क हादसे में दीप सिद्धू की दुखद मौत हो गई. दीप दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे. रात 8 से साढ़े आठ के बीच कुंडली मानेसर पलवल एक्प्रेसवे पर उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे के वक्त उनकी गाड़ी में उनकी दोस्त पंजाबी एक्ट्रेस रीना राय भी थीं. वो हादसे में बल-बाल बच गईं. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में ये हादसे का केस है लेकिन दीप सिद्धू के दोस्त हादसे पर शक जाहिर कर रहे हैं. दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के जाने-माने एक्टर थे लेकिन किसान आंदोलन के दौरान वो देशभर में चर्चित हो गए. देखिए.
Punjabi actor-turned-activist Deep Sidhu, accused of being the key conspirator of the Red Fort violence on Republic Day last year, died Tuesday evening after his car rammed into a truck on Kundli-Manesar-Palwal expressway in Haryana's Sonipat district. But Deep Sidhu's friend raised doubts over the accident. Watch.