पंजाब कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी घमासान का कोई अंत होता नहीं दिख रहा. इन दिनों पंजाब कांग्रेस में जबरदस्त सरगर्मी है. अमरिंदर और सिद्धू दोनों खेमा दांव चलने में लगा हुआ है. आज पंजाब के प्रभारी हरीश रावत की कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात हुई. रावत ने साफ कहा है कि कैप्टन अमरिंदर ने उन्हें भरोसा दिया है कि वो आलाकमान का आदेश जरूर मानेंगे. आपको बता दें करीब 6 महीने बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी कांग्रेस को आने वाले चुनावों में कहीं भारी ना पड़ जाए. देखिए ये Video.
There seems to be no end to the infighting in the Punjab unit of Congress. A day after Punjab Chief Minister Amarinder Singh wrote an angry letter to Sonia Gandhi, Punjab in-charge Harish Rawat today reached Amarinder Singh's farmhouse with a message from party high command. Upsetting Amarinder Singh may cost Congress heavily in the Punjab assembly polls. Watch the video.