scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Bills: अकाली दल पर बरसे सीएम अमरिंदर, बोले- किसानों से धोखा किया

Farm Bills: अकाली दल पर बरसे सीएम अमरिंदर, बोले- किसानों से धोखा किया

मोदी सरकार ने संसद में कृषि से संबंधित बिल पास करा लिए हैं. उसके पहले और बाद में सड़कों पर खूब हंगामा है. ये हंगामा संसद परिसर में भी जारी है. इस बीच मोदी कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी की बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है. एमएसपी को लेकर ही किसान और तमाम विपक्षी नेता सरकार को घरने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि एमएसपी तमाम बदलावों के बावजूद बनी रहेगी. इसी मुद्दे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आजतक से खास बातचीत की है. इस दौरान अमरिंदर सिंह ने अकाली दल के मोदी कैबिनेट से इस्तीफे पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया. क्या बोले पंजाब के सीएम, जानने के लिए देखिए वीडियो.

The Rajya Sabha has passed the bills related to the agriculture sector that has triggered much controversy in the country. Farmers are apprehensive that the bills will overlook their interests. The bills were deemed as passed by the Rajya Sabha after major uproar and protest by the opposition. Chief Minister of Punjab, Captain Amarinder Singh had a special conversation with Aaj Tak on this issue. During this, Amarinder Singh also expressed his anger over the resignation of the Akali Dal from the Modi cabinet. Watch video.

Advertisement
Advertisement