कृषि सुधार कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को छह महीने पूरे हो गए है. इसके उपलक्ष्य में हरियाणा और पंजाब समेत अलग- अलग जगहों पर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहें हैं. बता दें, 26 नवंबर से किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था. भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को देशभर में बीजेपी नेताओं के घरों के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. चंडीगढ़ में भी किसानों ने भाजपा अध्यक्ष के घर के बाहर प्रदर्शन किया, देखिए आजतक संवाददाता सतेंदर चौहान की ये रिपोर्ट.