अमृतसर में दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई. हादसा मजीठा रोड पर हुआ. आग लगने के बाद से पांच लोग लापता हैं. फैक्ट्री में कैमिकल की वजह से आग और भड़क गई. हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम चल रहा था. जैसे ही आग का पता चला तो मजदूर अपनी जान बचाकर बाहर निकले.
The presence of chemicals in a large quantity at the factory may have led to the fire. However, there is no official confirmation of what caused the incident.